फरीदाबाद, अगस्त 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिलेवासियों को अब डेंगू एवं मलेरिया का डंक सताने लगा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को मलेरिया के दो और डेंगू के एक नए मामले की पुष्टि की है। इन सभी उपचार चल रहा है।जिले में मलेरिया पीड़ितों की संख्या नौ, जबकि डेंगू के मरीज छह हो गए हैं। जिले में हुई बारिश का प्रभाव अब दिखाई देने लगा है। जल जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। अभी तक डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रहे थे, लेकिन अब डेंगू एवं मलेरिया के मामले भी बढ़ने लगे हैं। इन डेंगू एवं मलेरिया पीड़ितों को अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने तीनों के घर एवं उसके आसपास एंटी लार्वा एक्टिविटी चलाकर मच्छरों के लार्वा को समाप्त कर दिया है। इस दौरान दो लोगों को नोटिस भी जारी किया है। स्वास्थ्य विभा...