मेरठ, जुलाई 15 -- जिले में सोमवार को डेंगू का एक और मलेरिया के दो मरीज जांच में पॉजिटिव मिले हैं। डेंगू पीड़ित मरीज महिला सरधना और मलेरिया पीड़ित जानी की 30 वर्षीय महिला और दूसरा नर्सिंग का 24 वर्षीय छात्र कुराली का रहने वाला है। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 5 और मलेरिया की नौ पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है नालों में मच्छर का लार्वा पनप रहा है। मच्छर जनित रोगों से बचना है तो साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। जिले के सरकारी, निजी अस्पताल, ओपीडी में आने वाले मरीजों को मच्छर जनित रोगों को ध्यान में रखकर इलाज करने की निर्देश जारी किया जा रहा हैं। डेंगू एलाइजा टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयलॉजी विभाग की लैब को अधिकृत किया गया है। कोई भी निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब, बिना एलाइजा ट...