रामपुर, नवम्बर 15 -- मौसम में बदलाव होने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप अब बढ़ने लगा है। इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया के केस भी निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। जिले में अभी तक 32 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है इसके साथ ही हर रोज 40 से 45 लोग डेंगू आशंकित के तौर पर सामने आ रहे हैं। सीएमओ डा. दीपा सिंह का कहना है कि डेंगू के मरीजों को जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। डेंगू के मरीज पांच से सात दिनों में स्वस्थ हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...