अररिया, जून 4 -- पलासी, (ए.सं) पलासी प्रखंड के डेंगा चौक स्थित जामा मस्जिद के समीप से एक बाइक चोरी कर लेने का एक मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर मो तसबुल गांव बगढरा थाना जोकीहाट ने पलासी थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि 27 मई को समय करीब चार बजे अपनी बाइक डेंगा चौक स्थित जामा मस्जिद के आगे लगाकर सामान लेने गया। करीब आधा घंटा बाद जब वापस आया तो बाइक उक्त स्थान से गायब था।आसपास खोजबीन किया लेकिन बाइक नहीं मिला। थाना में विलंब से सूचना का कारण खोजबीन बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...