बस्ती, जुलाई 31 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के डेंगरहा गांव निवासी इश्तियाक अहमद के घर में एक अजगर सांप दिखाई दिया। अजगर को घर में देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। शोर सुनकर अगल बगल के लोग पहुंच गए। घर के लोगों का कहना था कि अजगर की लंबाई लगभग 10 फुट थी। अजगर निकलने की सूचना ग्राम प्रधान एजाज अहमद को दी गई। ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दिया। वन विभाग के कर्मचारी यह कहकर रात में नहीं आए की बारिश हो रही है इस समय कोई नहीं जा पाएगा। तब तक उसको किसी चीज से ढक दो सुबह कोई जाएगा। घर वालों ने इसके बाद गूगल पर सर्च करते हुए सांप को पकड़ने वाले प्राइवेट व्यक्ति को बुलाया। वह गांव में पहुंचा और रात 11 बजे विशाल अजगर को पकड़कर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...