नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के बी. आर. अंबेडकर कॉलेज में एक शिक्षक पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। समाजवादी छात्र सभा ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के पदाधिकारी आदित्य यादव ने कहा कि किसी शिक्षक पर हाथ उठाना लोकतंत्र और शिक्षा के मूल्यों पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि एबीवीपी समर्थित डीयू छात्र संघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा ने बिना गरिमा का ख्याल किए शिक्षक पर हमला किया जो निंदनीय है। इससे पहले डीयू प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति गठित की थी, जिसकी अध्यक्षता प्राणी विज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीता सहगल कर रही हैं। समिति को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।...