नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एबीवीपी की बड़ी जीत के पांच कारण -एबीवीपी लंबे समय से दिल्ली विश्वविद्यालय में सक्रिय छात्र संगठन रहा है। इसके कार्यकर्ता कॉलेज स्तर से लेकर हॉस्टल और विभागीय गतिविधियों में लगातार मौजूद रहते हैं। जमीनी स्तर की इस पकड़ ने इसे मतदाताओं तक सीधे पहुंचने में मदद की। -एबीवीपी ने हमेशा राष्ट्रीय मुद्दों जैसे शिक्षा सुधार, रोजगार, महिला सुरक्षा और राष्ट्रवाद को जोड़कर छात्रों को प्रभावित किया है। यू स्पेशल बस, मेट्रो के रियायती पास, हॉस्टल सहित कई मुद्दे छात्रों से सीधे जुड़े थे। - इस बार एबीवीपी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत कैंपेन चलाया। डिजिटल पोस्टर, वीडियो और संदेशों के जरिए बड़ी संख्या में छात्रों तक पहुंच बनाई। इसके अलावा संयमित, रणनीति बनाकर हॉस्टल, पीजी और कॉलेजों के हर छात्र तक पहुंच...