नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से कई कॉलेजो में की गई अभद्रता और मनमानी के खिलाफ डीयू के शिक्षक लामबंद हो गए हैं। कुछ ने डूसू अध्यक्ष के कॉलेजों में प्रवेश पर भी रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया है। अब यह मामला डीयू की मई माह में होने वाली विद्वत परिषद में उठेगा। श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स के स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष और डीयू में विद्वत परिषद के सदस्य हरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि डूसू अध्यक्ष ने कई कॉलेजों में मनमानी की है। हाल ही में एसजीटीबी खालसा कॉलेज में उन्होंने दिव्यांग कर्मचारी के साथ अभद्रता की। यहां भी काफी हंगामा किया। डीयू में विद्वत परिषद के पूर्व सदस्य और वर्तमान में रामानुजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो.रसाल सिंह का कहना है कि आजकल छात्र राजनीति की आड़ में गुंडागर्...