अयोध्या, अगस्त 4 -- अयोध्या । अयोध्या कोतवाली के नयाघाट सरयू तट पर जल पुलिस ने डूब रही एक बच्ची को सकुशल बाहर निकाल परिवार के हवाले किया है। जल पुलिस प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि कुशीनगर जिले के लक्ष्मीगंज निवासी मनोज कुमार केसरी की 10 वर्षीय पुत्री परी केसरी सरयू में स्नान के दौरान तेज बहाव के कारण गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। जवान नित्यानंद यादव,पुष्कर बाबू और ऋतुराज शर्मा ने स्थानीय नाविक की मदद से उसको सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...