महाराजगंज, जनवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र के किसानों ने बलिया नाला ओवरफ्लो होने से डूबी गेहूं की फसल के मुआवजे को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। मुख्यालय पहुंचकर किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई। फसल नष्ट होने का हवाला देकर मुआवजा दिलाने की मांग की। विजय यादव के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी से मिलकर किसानों ने ज्ञापन दिया। कहा कि पानी में डूबने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है। किसानों का कहना है कि नाला की सफाई न होने व पानी का बहाव अधिक होने से बंधा टूट गया और पानी खेतो मे भर गया। इससे सारी फसल डूब कर बर्बाद हो गई, जिसमें लगभग एक सौ एकड़ फसल प्रभावित हुई है। इससे किसानों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्या का उचित निराकरण किया जायेगा। ज्ञापन देने...