गंगापार, अगस्त 4 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। एक तरफ उफनती गंगा का कहर, दूसरी ओर बेलन नहर व कर्णावती सहित अन्य नदियों का बरसाती पानी सड़क पर भरने से क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर दो दिन से यातायात बाधित है। मांडा क्षेत्र के दोहथा कोरांव मार्ग से सटे प्राय: सभी रास्ते बरसात के चलते जलजमाव के शिकार हैं। दोहथा से मंगरौल, रामपुर, गुड़हवा, सोनबरसा, बदौआ, शिवपुर, परोहनी, बेलहाकला, धनावल, तिखुरी, मझिगवां, नेवारी, सेमरी आदि गांवों में पुलिया के ऊपर बरसाती पानी बहने से तमाम सड़कें जलमग्न हैं। इसी तरह मांडा कोरांव मार्ग पर कोसड़ा कला देवकुंडनाथ मंदिर के समीप बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर रपटा पहाड़ी पानी से भरे होने के कारण रास्ता बाधित रहा। भरारी राजापुर बाईपास मार्ग भी बरसाती पानी के चलते बंद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...