अयोध्या, जुलाई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के शहनवां में आठ वर्षीय बालक की मौत का कारण डूबना आया है। जिसमें उसे धरातल से टकराने पर चोट लग गयी थी। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने कोई शिकायत नहीं किया है। शहनवां गांव के रहने वाला जीशान हैदर(8) पुत्र दुन्नन बुधवार की शाम चार बजे अपने घर के सामने खेल रहा था। वह अचानक गायब हो गया। उसका शव घर के सामने उस पार पानी भरे गड्ढ़े पर मिला था। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि पानी में डूबने से मौत पोस्टमार्टम में आयी है। उसे धरातल पर किसी पत्थर से टकराने से चोट लग गयी थी। डूबने की वजह से वह सांस नहीं ले पाया। जिससे उसके लंस में पानी भर गया। बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत मऊ में पानी भरे गड्डे में गिरने से बालक की मौत के मामले में परिजनों ने कोई शि...