दरभंगा, फरवरी 16 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र की बलिगांव पंचायत के बिहारौना गांव में शनिवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी। मृतका की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के सुगी टोल भदौन गांव के श्रवण राम की आठ वर्षीया पुत्री अम्बिका कुमारी के रूप में की गयी। बच्ची अपने नाना चन्दर राम के यहां पिछले छह माह से रह रही थी। बच्ची खेलने के क्रम में घर के बगल के गहरे गड्ढे में चली गयी। जब तक ग्रामीण उसे बचाते तब तक वो गहरे पानी में डूब चुकी थी। ग्रामीणों ने मोटर से पानी खाली कर बच्ची की लाश को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए लाश को डीएमसीएच भेजा गया। सीओ धनश्री बाला ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत निकटतम परिजन को चार ला...