प्रयागराज, अगस्त 5 -- गंगा-यमुना सहित अन्य नदियों में बाढ़ की वजह से खतरनाक स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद लोग बाढ़ के पानी में लापरवाही कर रहे हैं। चार दिन के अंदर दस लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। इसमें अधिकांश युवा व किशोर शामिल हैं। लगातार हादसे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पुलिस मोटरबोट से भ्रमण कर लोगों को बाढ़ के पानी में नहाने, मौज मस्ती करने, रील बनाने आदि से रोकने को अलर्ट कर रही है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सिविल पुलिस, जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की टीम सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...