मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- घोड़ासहन, निप्र । घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा ग्राम स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। शव को ढूंढने में ग्रामीण जुटे हुए हैं। युवक गांव के ही रामेश्वर गिरि का पुत्र विशाल गिरि था। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच जांच की। पुलिस पदाधिकारी छोटेलाल राम ने बताया कि अब तक शव का कोई पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार 17 वर्षीय विशाल गिरी तालाब में नहाने गया था। जबकि अन्य साथी किनारे रील बना रहे थे। इस क्रम में उसने तालाब में छलांग लगाया लेकिन बाहर निकल नहीं पाया। इधर झरोखर थाना क्षेत्र के अमवा ग्राम में शांता कुमारी नामक 14 वर्षीय किशोरी की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। मृत किशोरी अमवा ग़म के वार्ड संख्या सात निवासी सुरेंद्र प्रसाद की पुत्री थी और नहाने व कपड़े धोने के लिए ...