नई दिल्ली, मई 25 -- अलीगढ़ में जलभराव की समस्या अब स्थायी संकट बन चुकी है। बोले अलीगढ़ अभियान के तहत टीम ने जलभराव वाले इलाकों में लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि नगर निगम की योजनाएं कागजों से आगे नहीं बढ़ पा रहीं। जिसके कारण शहरवासियों को समस्या झेलनी पड़ रही हैं। शनिवार की सुबह हाथरस अड्डा स्थित प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी में नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल गया। इलाके में बारिश नहीं हुई थी, फिर भी जलभराव ने लोगों की दिनचर्या ठप कर दी। प्रीमियर नगर, बापू नगर, गुरु धाम कॉलोनी और महेंद्र नगर जैसे इलाकों में यह रोज का दृश्य बन चुका है। जहां नाले का पानी गलियों और घरों तक पहुंच रहा है। लोगों ने पार्षद और स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव कर विरोध जताया। ब्रजधाम गेस्ट हाउस के पास चौराहे पर कई घंटों तक जाम लगाया। यह पूरा इलाका बदहाल सड़कों, कीचड़ और ज...