नई दिल्ली, जून 22 -- रघुवीरपुरी से होकर गुजरने वाला यह नाला सराय रहमान, अशोक नगर और गूलर रोड पोखर तक जाता है। रास्ते में ये कई घनी आबादी वाले मोहल्लों से होकर गुजरता है। खुला होने के कारण इसमें लगातार घरेलू कचरा, टूटे-फूटे सामान और मिट्टी के कट्टे डाले जाते हैं। बारिश के दिनों में जब नाला ओवरफ्लो करता है, तो घरों के अंदर तक पानी भर जाता है। गलियों में गंदा पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत शनिवार को टीम ने रघुवीरपुरी में स्थानीय लोगों से संवाद किया। स्थानीय लोगों की मानें तो वर्ष 1989 में तत्कालीन प्रशासन ने नाले की पूरी सफाई कराई थी। जिसमें बड़े घरेलू सामान तक निकले थे। लेकिन उसके बाद से अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है। सफाई की प्रक्...