आगरा, फरवरी 17 -- दो दशक से किराए पर रहने वाले व्यक्ति को डूडा योजना के अंतर्गत आवास नहीं मिल पा रहा है। इस कारण वह परेशान है। यह कहना अंबेडकर नगर सेवला जाट के सतीश कुमार का है। सतीश कुमार ने बताया कि वह गरीब व्यक्ति है। मेहनत मजदूरी कर पेट पालता है और करीब 20 साल से किराए के मकान में मय परिवार रह रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। इस कारण उसने डूडा योजना के अंतर्गत आवास के लिए प्रार्थनापत्र दिया। इस संबंध में सतीश ने तहसील दिवस में भी अर्जी दी। राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने 22 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी को सतीश कुमार को योजनांतर्गत आवास आवंटित किए जाने के लिए यथोचित कार्यवाही करने को पत्र लिखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...