अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आवास निर्माण की गुणवत्ता की नियमित निगरानी करने तथा स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए तथा योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव का सत्यापन कराकर प्रस्ताव अति शीघ्र सूडा को प्रेषित कर दिये जायें। इस दौरान विभिन्न विभागो के अधिकारियों की मौजूदगी रही। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...