नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) का अगला चुनाव 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 2025-2027 कार्यकाल के लिए अध्यक्ष और 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जाएगा। सोमवार को डूटा चुनाव अधिकारी एम थिरुमल ने यह चुनाव कार्यक्रम जारी किया। चुनाव के तहत मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित आर्ट्स बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स और सत्यकाम भवन में होगा। मतगणना उसी दिन शाम 6 बजे से शुरू कर दी जाएगी। चुनाव में भाग लेने के लिए मतदाता बनने की अंतिम तिथि 12 अगस्त रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रारंभिक मतदाता सूची 19 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी, जिस पर आपत्तियां 21 अगस्त शाम 5 बजे तक दर्ज कराई जा सकती हैं। अंतिम मतदाता सूची 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे जारी ह...