शामली, सितम्बर 24 -- डूंडूंडु खेड़ा गांव में लंबे समय से चल रही बिजली संबंधी परेशानियों ने अब राहत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं और कई बार बिजली घर पर धरना-प्रदर्शन भी किया गया था। तब जाकर विभाग की नींद टूटी और अब यह समाधान शिविर आयोजित किया गया। खराब मीटर, गलत बिलिंग और अनियमित आपूर्ति को लेकर लगातार हो रहे धरना-प्रदर्शन और शिकायतों के बाद आखिरकार विद्युत विभाग हरकत में आया। गांव के बिजली घर पर विभाग की ओर से एक विशेष समाधान कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीओ अमित गुप्ता, अवर अभियंता सत्यप्रकाश, बाबू मोहित के नेतृत्व में दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने वर्षों से चली आ रही खराब मीटरों को बदलने, अत्यधिक बिजली बिलों में सुधार, और नियमित ...