भभुआ, जनवरी 28 -- भभुआ। थाना क्षेत्र के डुमरैठ गांव में एक महिला की लाठी-डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 नंबर वैन की पुलिस ने घायल महिला को सदर अस्पताल लाई। घायल अंजु देवी डुमरैठ यसगांव निवासी नारायण बिन्द की पत्नी है। महिला के पुत्र राहुल ने बताया कि उसके 14 वर्षीय भाई को 2 साल पहले गायब कर दिया है। आज उसे भी गायब करने की बात कह रहे थे। मां ने उनसे पूछा तो वह लोग उसकी पिटाई कर घायल कर दिए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसकी मां को लेकर सदर अस्पताल आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...