बोकारो, अप्रैल 21 -- नावाडीह। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पिलपिलो से छोटकी कुड़ी तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का भूमि-पूजन रविवार को डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो सहित मुखिया ललिता देवी व अन्य ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने संवेदक को हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण करें। किसी के भी द्वारा सड़क निर्माण कार्य की शिकायत मिली तो संवेदक ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व ऊपरघाट में जिस भी सड़क का काम जिस संवेदक द्वारा किया गया है, उसका हाल बुरा हो गया। मेरे कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं होने देंगे, जिससे मेरे ऊपर बदनामी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...