चक्रधरपुर, जून 29 -- चक्रधरपुर। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो आगामी 29 जून को पश्चिमी सिंहभूम जिले के दौरे पर आ रहे हैं। शनिवार को जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष करण महतो ने चक्रधरपुर वन विश्रामागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 29 जून को जयराम महतो सुबह में चक्रधरपुर वन विश्रामागार पहुंचेंगे जहां से सुबह आठ बजे वुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कराईकेला के लिए रवाना होंगे। कराईकेला में शहीद मछुवा गागराई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और कराईकेला में जनसभा को संबोधित करेंगे। पत्रकार सम्मेलन के दौरान जिला युवा अध्यक्ष अजय महतो, संगठन सचिव दुर्योधन महतो, नगर अध्यक्ष गणेश महतो, सद्दाम हुसैन, सरफुद्दीन, मोहम्मद कयूम, यथार्थ, अनिल मुखी, सागेन, दिनेश महतो...