बेगुसराय, मई 22 -- बेगूसराय, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 अंतर्गत डुमरी-रतनपुर रोड की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वर्षों से यह मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है। इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी रामजी यादव, कारी महतो, टुनटुन महतो और पवन कुमार ने बताया कि यह सड़क कई सालों से बदहाली का शिकार है। लोगों ने इसकी मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...