गुमला, जनवरी 15 -- डुमरी। झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को डुमरी मेला टांड़ में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने किया। कलाकुंज घाघरा, गुमला के कलाकारों ने गीत-संगीत व नृत्य के माध्यम से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, पेंशन, राशन, स्वास्थ्य व शिक्षा योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही डायन कुप्रथा, नशामुक्ति और सड़क सुरक्षा पर संदेश दिए गए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...