गुमला, जून 14 -- डुमरी प्रतिनिधि डुमरी से नवाडीह चौक के बीच जितियाटोली के समीप शुक्रवार को स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार निशांत कुमार घायल हो गया,जबकि टाटा मैजिक में आगे बैठी तीन वर्षीय मुस्कान कुमारी को माथे पर हल्की चोट आई है। घटना के बाद दोनों घायलों को डुमरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाइक सवार को चेहरे और माथे पर चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूली गाड़ी बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान नवाडीह चौक से डुमरी की ओर आ रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से टाटा मैजिक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला शीशा टूट गया और सामने बैठी बच्ची घायल हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद बच्चों में अफ...