गुमला, नवम्बर 11 -- डुमरी। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 13 नवंबर की सुबह नौ बजे टांगीनाथ से प्रखंड कार्यालय डुमरी तक साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम से दसवें स्थान तक के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों, समाजसेवियों,जनवितरण प्रणाली दुकानदारों, सेविकाओं और सहायिकाओं से व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी समय पर रैली स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...