गुमला, जून 26 -- डुमरी। प्रखंड मुख्यालय स्थित जिलिंगटोली गांव में मंगलवार रात पारंपरिक बुढ़िया करम पर्व धूमधाम से मनाया गया। मौके पर महिलाओं ने सामूहिक नृत्य-गान किया और प्रकृति व खेती की समृद्धि के लिए झूमरा सरना देवता को जल चढ़ाया। मीना देवी ने बताया कि डुमरी पचोरा की महिलाएं बासा नदी से जल लेकर महादेव पकरीपाठ में अभिषेक के लिए पहुंचीं। इसके बाद डुमरी बाजार ताड़ सरना स्थल व झूमरा सरना में जल चढ़ाया गया, ताकि अच्छी वर्षा हो और खेती फल-फूल सके। कार्यक्रम में दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...