गुमला, जून 6 -- डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम दीना सरईटोली निवासी भूले मुंडा (30) ने सोमवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार की सुबह जब भूले मुंडा ने कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो बड़े भाई ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा और शव लटका हुआ पाया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज को दी। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है। घटना की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...