गुमला, जुलाई 27 -- डुमरी। प्रखंड के टांगराटोली बस्ती में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूजा कुमारी का कच्चा मकान शनिवार को अचानक धंस गया। इस घटना से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पीड़िता ने बताया कि घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिससे रहने में भारी दिक्कत हो रही है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र आवास योजना के तहत नया मकान और मुआवजा देने की मांग की है, ताकि परिवार का जीवन फिर से सामान्य हो सके। पीड़ित परिवार प्रशासनिक सहायता का इंतजार कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...