गुमला, मई 24 -- डुमरी प्रतिनिधि डुमरी थाना क्षेत्र के बेरी गांव के समीप शनिवार शाम एक पिकअप और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान जशपुर जिला अंतर्गत मनोरा थाना के रंगेश्वर साय और उनकी चाची सुनीता बाई के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार शाम करीब छह बजे पिकअप में कटहल लदा हुआ था और वह डुमरी से चैनपुर की ओर जा रही थी। वहीं बाइक सवार चैनपुर की दिशा से अपने गांव लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप ने बाइक को करीब पांच मीटर तक घसीटा। टक्कर महिला बाइक से उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डुमरी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को गुमला सदर अस्...