गुमला, नवम्बर 16 -- डुमरी। आदिवासी समाज में सामाजिक और धार्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को रविन्द्रनगर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी आदिवासी सामाजिक जागरूकता सह धार्मिक क्विज प्रतियोगिता का फाइनल कार्यक्रम 19 नवंबर को टांगरडीह ग्राम स्थित झखरा कुंबा में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। निर्णय लिया गया कि फाइनल कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा तथा समाज के अधिक से अधिक बुद्धिजीवी, बुजुर्ग, महिलाएँ एवं युवा वर्ग की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में जगरनाथ भगत अकलू भगत, रविशंकर भगत, बीरेंद्र भगत, मनोज उरांव, अन्नपूर्णा देवी, लौंगी देवी, सूरज भगत, प्रीतेश भगत सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...