गिरडीह, जून 18 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार के मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-15 बालक वर्ग के लिए आयोजित एकदिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बीपीओ राजेन्द्र मंडल ने फुटबॉल को कीक मारकर किया। पहला मैच यूएमएस मंगलूआहार एवं यूएचएस नगरी के बीच खेला गया। जिसमें नगरी 1 गोल से विजय रहा। इस सुब्रतो कप में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। फाइनल मैच मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय डुमरी एवं प्लस टू यूएचएस गलागी के बीच खेला गया जिसमें डुमरी ने 3 गोल से विजय हासिल किया। विजेता टीम को जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। मौके पर नोडल शिक्षक अनूप कुमार, ब्रजदीश कुमार, शिवशंकर यादव, महेंद्र महतो, गणेश महतो, नरेश कुमार, जितेंद्र साव, फुटबॉल एसोसिएशन के प...