बगहा, अगस्त 31 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। डुमरी चेक पोस्ट से डुमरी सड़क पर बाघ के किसान पर हमले के बाद आवागमन को बंद कर दिया गया है। वन विभाग के कर्मियों ने सड़क पर लगे बैरियर को गिरा दिया है। वहां वनकर्मियों की तैनाती की गई। यहां से आगे जाने की इजाजत किसी को नहीं है। चेक पोस्ट पर तैनात वन कर्मियों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकपोस्ट से होकर जाने वाली सड़क पर तत्काल आवागमन को बंद कर दिया गया हैं। वहीं वन विभाग की टीम घटनास्थल के आस-पास ट्रैकिंग के काम में लगी हुई हैं। रघिया के रेंजर संजीव कुमार ने कहा कि राहगीरों की सुरक्षा के मद्देनजर चेकपोस्ट से होकर गुजरने वाली सड़क पर अवागमन बंद कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वहां विशेष रूप से वन कर्मियों की तैनाती की गई है। बता दें कि दोन क्षेत्र में दो पंचायतों के 22 टोले हैं। वहां...