गिरडीह, जून 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर डुमरी अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में रणजीत कुमार, पंकज कुमार, आशीष कुमार, योगेंद्र पासवान, पप्पू कुमार सहित सात लोगों ने रक्तदान किया। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि गिरिडीह के रक्त अधिकोष में रक्त की कमी के कारण सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 26 जून को रक्तदान शिविर लगाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...