गढ़वा, सितम्बर 23 -- गढ़वा। गोवावल उच्च विद्यालय डुमरिया में मंगलवार को लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन किया गया। उसमें पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, कृष्णानंद दुबे, रामाशंकर चौबे, सैनिक प्रकोष्ठ के पीएलवी अजय कुमार तिवारी, सुनीता पांडेय के द्वारा शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य सुविधा, वीर परिवार सहायता योजना 2025, सड़क सुरक्षा, जागृति योजना, डॉन योजना में बच्चों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन, नशे से छुटकारा दिलाने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। उत्कृष्ट करने वाले बच्चों को डायरी, कलम देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित छात्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...