किशनगंज, अगस्त 4 -- किशनगंज। संवाददाता । शहर के वार्ड संख्या 30 स्थित डुमरिया काली मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में रविवार को रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पुरोहित के द्वारा भगवान शिव का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। राजा सिंह के द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक सुबह ग्यारह बजे से संध्या छह बजे तक चला। इस अवसर पर बाबा भोले को दूध, घी, फल, बेल पत्र, पुष्प आदि अर्पित किया गया।मंदिर में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ जुटी हुई थी।मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था।आसपास का माहौल भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया। सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी के दिन काली मंदिर परिसर के पास भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। महाप्रभु सतनाम संघ के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।एक शाम भोले बाबा क...