घाटशिला, मार्च 1 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत धातका चौक पर शुक्रवार को दो पाहिया से लेकर चार पाहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान गाड़ी की ऑनर बुक, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजातों की जांच की गई। इस दौरान थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया वाहन की जांच समय-समय पर हमलोग करते रहते हैं। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूक भी किया जा रहा है। मौके पर डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा एवं कई पुलिस के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...