रामगढ़, नवम्बर 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। जोबला में मंगलवार को खेले ओल गुरु रघुनाथ मुर्मू तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में डुमरिया की टीम ने 1 गोल से मार्शल युवा क्लब इंद्रा बड़गांव को पराजित किया। मैच में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के युवा नेता जयवीर हांसदा, गांव के प्रधान माझी बाबा मुनिश टुडू, सुखदेव सोरेन, गोडेत पाटीलाल बेसरा, रामदेव सोरेन, अरबिंद हेंब्रोम, नरेश गंझू, बासुदेव सोरेन, किशुन सोरेन, संतोष बेसरा, सूरज हांसदा, रंजीत सोरेन उपस्थित थे। जबकि मैच को सफल बनाने में किसान क्लब जोबला के बिनोद बेसरा, ललन हांसदा, राहुल बेसरा, रितेश बेसरा, अमित हांसदा, छोटेलाल हांसदा, सूरज हांसदा, संजय, राकेश, मुकेश, आकाश का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...