घाटशिला, मई 25 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया थाना क्षेत्र के कोयमा-मुसाबनी मुख्य सड़क के शिव शक्ति पेट्रोल पम्प धाधिका चौंक के समीप बालू लदा हाइवा सड़क के किनारे एक खेत में पलट गई। घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन दिन में भी बालू लेकर हाइवा के चलने पर प्रशासन के सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार हाईवा गाड़ी संख्या जेएच01-बीएम 4921 बालू लादकर कोयमा से मुसाबनी की ओर जा रही थी। इस क्रम में डुमरिया थाना क्षेत्र के शिव शक्ति पेट्रोल पम्प धाधिका चौंक के समीप मुख्य सड़क के किनारे एक खेत में हाइवा गाड़ी पलट गई। इस घटना में किसी की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। इस घटना क्रम के बाद डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने पल्टी हुई हाइवा को दो जेसीबी के सहारे खड़ा कर थाना में जब्त कर लिया है और कागजी प्रक्रिया के तहत आग...