मोतिहारी, नवम्बर 24 -- डुमरियाघाट। पुलिस की 112 टीम ने पकड़ी गांव के खेत से एक पिस्टल बरामद किया है। वहीं पुलिस की भनक मिलते ही बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले। फरार बदमाश आदित्य सिंह उर्फ कलुआ है। जो डुमरिया गांव के वार्ड 6 निवासी सुरेश सिंह का पुत्र है। पुलिस ने मामले में कांड संख्या 331/25 दर्ज कर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि सूचना मिली कि पूर्वी पकड़ी ग्राम में आयी बारात में एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना के आलोक में 112 व गश्ती दल के साथ छापेमारी के क्रम में वह अंधेरा का फायदा उठा कर अपने कमर में खोसे पिस्टल को खेत में फेंककर भागने में सफल हो गया। वहीं बताया कि पिस्टल जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...