सिद्धार्थ, दिसम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र के मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल में जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर की ओर से 30 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की प्राइवेट कंपनियां 600 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए छात्र-छात्राएं अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...