सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- सीतामढ़ी। जिले में पोषण ट्रेकर डैसबोर्ड (एफआरएस) सिस्टम से 60 फीसदी से कम लाभुकों को पोषाहार (टीएचआर) वितरण को लेकर आईसीडीएस की डीपीओ ने तीन प्रखंडों के सीडीपीओ से शो-कॉज किया है। शो-कॉज की कार्रवाई में डुमरा सदर, बैरगनिया व मेजरगंज की सीडीपीओ शामिल है। डीपीओ सरिता कुमारी ने संबंधित सीडीपीओ को दो दिनों के अंदर मामले में जवाब देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में जुलाई 25 जुलाई तक सभी प्रखंड परियोजनाओं में एफआरएस सिस्टम से पोषाहार का वितरण का लक्ष्य 90 फीसदी प्राप्त कर लिया जाना है, लेकिन उक्त प्रखंड परियोजनाओं द्वारा अब तक 60 फीसदी भी एफआरएस पूर्ण नहीं किया जाना वरीय आदेश की अवहेलना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...