सीतामढ़ी, जून 13 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा हाल्ट के समीप बुधवार की दोपहर में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी। हालांकि, मृतक की पहचान नही हो सकी है। सूचना पर पहुंची डुमरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष होगी। उसकी पहचान नही हो सकी है। आसपास के गांव में उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...