सीतामढ़ी, जून 4 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के बलूआ गांव के सरेह में नहर में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बलूआ निवासी सुधीर कुमार के चार वर्षीय पुत्र सत्यवीर के रूप में की गयी है। परिजन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में वह बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह नहर के पास चला गया। जहां खेलने के दौरान लुढ़कर गहरे पानी में चला गया। नहर में स्नान कर रहे बच्चों ने हल्ला किया। ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद जुटे ग्रामीण व परिजन ने बच्चे की तलाश शुरू की। करीब डेढ़ घंटे तक तलाश करने पर नहर से उसका शव बाहर निकाला जा सका। मौके पर डुमरा थाना पुलिस ने पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। उधर, मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बूरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...