गुमला, जून 16 -- गुमला। जिले के डुमरडीह गांव में रविवार को पारंपरिक पड़हा जतरा का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना के साथ हुई। जिसमें डुमरडीह के पहान मंगरा उरांव ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और अच्छी फसल की कामना की। मौके पर मूली पड़हा के दीवान चुंइया कुजूर ने कहा कि पड़हा व्यवस्था 12जातियों और 36 कौम को संगठित करने वाली पुरखों की विरासत है। कोटवार देवेंद्र लाल उरांव ने सरहुल शोभायात्रा में सामाजिक एकता की चर्चा की। मौके पर देवराम भगत, विश्वनाथ भगत, फिरू भगत, राजू उरांव, सोनो मिंज, रकम उर्वश, गौरी किंडो, फूलमनी उरांव, पुष्पा उरांव, शांति मिंज, शांति देवी, प्रेमी फौदा उरांव, सुदर्शन भगत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...