बलिया, दिसम्बर 8 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के तैयारी का कार्य शुरू कर दिया है। इस क्रम में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची (जिनका नाम ब्लाक के अन्य गांवों में है) उनके सत्यापन का कार्य शुरू किया जा चुका है। निर्वाचन नामावलियों का कम्प्यूटरीकरण और वार्ड की मैपिंग 11 से 22 दिसंबर तक होगी। अंतिम आलेख प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा। दावा तथा आपत्ति 24 से 30 दिसंबर तक हो सकेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 फरवरी 2026 को होगा। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि मतदाताओं को चाहिए कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अपने बीएलओ अथवा ब्लॉक मुख्यालय पर चस्पा की गई सूची से देख लें। उसके मुताबिक संसोधन के लिए दावा-आपत्ति कर सकते हैं। उधर, मुरलीछपरा ब्लाक मुख्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित द...