आरा, दिसम्बर 23 -- बिहिया, निज संवाददाता । बिहिया के बीडीओ के छुट्टी पर जाने पर जगदीशपुर के बीडीओ क्रांति कुमार ने मंगलवार को बीएलओ की बैठक बिहिया में की। 173 बीएलओ को बीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पूरी तरह विश्वसनीय व दागमुक्त तथा पारदर्शी बनाना है। निर्वाचन सूची में कोई भी भूतिया या दोहरा नाम नहीं होगा। सिमिलर एंट्री के तहत एक ही नाम-पते वाले संदिग्ध मतदाताओं की पहचान कर फॉर्म-7 के जरिए छंटनी करें। जिन मतदाताओं की फोटो धुंधली है, फोटो गायब है या जेंडर गलत दर्ज है, उनसे तत्काल फॉर्म-8 भरवाकर सुधार करें। 28 दिसंबर तक यह कार्य पूर्ण कर शुद्धता प्रमाणपत्र जमा करें। विशेष रूप से 120 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करे। बीडीओ ने चेताया कि 28 दिसंबर तक कार्य को पूरा कर शुद्धता प्रमाणपत्र जम...