चम्पावत, अगस्त 20 -- लोहाघाट ग्राम सभा सुंई पऊ के डुंगरी तोक-कोलीढेक सड़क बदहाल हो गई है। इससे लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क ठीक करने की मांग की है। ग्रामीण सुधीर चतुर्वेदी, किशोर चतुर्वेदी, भवन चौबे, दीपक पांडेय, गौरव पांडेय, विनोद पुजारी, मनोज पुजारी और मनोज चौबे ने बताया कि डेढ़ किमी डुंगरी-कोलीढेक सड़क बदहाल हो गई है। इस सड़क से आईटीबीपी कर्मी, कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी, विद्यार्थी और ग्रामीण आवाजाही करते हैं। सड़क खराब होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। कहा कि नालियां और कलमठ बंद हो गए है। उन्होंने शीघ्र सड़क सुधारीकरण की मांग की है। इधर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि डुंगरी-कोलीढेक सड़क के एक किमी हिस्से के नवनीनीकरण का प्रस्ताव प्रमुख अभियंता कार्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद सड़क ...